रितेश ने दोस्तों से सीखा पतंग उड़ाना
वीडियो में रितेश के बेटे रियान दोस्तों के साथ पतंग उड़ाते नजर आ रहे हैं। एक सीन में वह लड्डू भी खा रहे हैं। मकर संक्रांति पर रितेश ने ईटाइम्स से बातचीत में कहा था, हालांकि पतंग उड़ाना खासतौर पर गुजरात में होता है, लेकिन इसका चलन मुंबई में भी हो गया है। मेरे पिता (महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री विलास राव देशमुख) लातूर के थे, उनके यहां इस दिन पतंग उड़ाने का इतना महत्व नहीं था। यह मैंने मुंबई में अपने दोस्तों से सीखा है।
रितेश ने याद किए बचपन के दिन
बचपन को याद करते हुए रितेश ने बताया, हम समुद्र के पास सरकारी बंगले में रहते थे। मैं जैसे ही स्कूल से घर आता, दौड़कर इस उम्मीद से छत पर जाता था कि मांझे से कोई पतंग कटकर गिरी होगी। मेरे दोस्त भी पतंग उड़ाने आते थे। पतंग उड़ाने से ज्यादा हम कटी पतंगें लूटने के लिए दौड़ते थे।