नोएडा में कब और कहां लगवाएं कोरोना वैक्सीन, ये रही पूरी लिस्ट

नोएडा
गौतमबुद्धनगर जिले में गुरुवार को कोरोना की वैक्सीन पहुंच गई। केंद्र सरकार की ओर से की 28840 डोज जिले को दी गई है। भारी सुरक्षा के साथ सेक्टर 39 सीएमओ दफ्तर के वैक्सीन स्टोर में 4 बॉक्स रखें गए हैं। स्टोर के चारों तरफ पुलिस का पहरा लगा दिया गया है। 16 जनवरी को जिले के 6 केंद्र पर टीकाकरण किया जाएगा।

सीएमओ के इंतजार में खड़ी रही वैक्सीन वैन
लंबे समय के बाद अब का इंतजार खत्म हो गया है। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम सुबह 10 बजे वैक्सीन लेने मेरठ पहुंची। टीम वहां 12 बजे पहुंची। वहां करीब 1 बजे जिले के लिए वैक्सीन दे दी गई। पुलिस के विशेष सुरक्षा में वैक्सीन करीब 3 बजे से सेक्टर 39 सीएमओ दफ्तर पहुंची।

यहां करीब 15 मिनट तक वैक्सीन वैन सीएमओ डॉ दीपक ओहरी के इंतजार में खड़ी रही। मीडिया से छुपाते हुए नील रंग के चार वैक्सीन बॉक्स को स्टोर में रख दिया गया। बताया जा रहा है कि एक दरोगा, एक हेड कॉन्स्टेबल और दो कॉन्स्टेबल की निगरानी में वैक्सीन मेरठ, डासना, रामनगर से होते हुए जिले में पहुंची।

6 केंद्र पर कल होगा टीकाकरण
16 जनवरी को जिले में होने वाले टीकाकरण कार्यक्रम में गुरुवार को बदलाव किया गया है। पहले 16 जनवरी को जिले के 8 केंद्र पर टीकाकरण होना था, लेकिन अब 6 केंद्र पर टीकाकरण किया जाएगा। सीएमओ डॉक्टर दीपक ओहरी का कहना 16 जनवरी को जिले के
जिम्स, शारदा, चाइल्ड पीजीआई, कैलाश, बिसरख पीएचसी और भंगेल सीएचसी पर टीकाकरण किया जाएगा।

प्रत्येक केंद्र पर 100 स्वास्थकर्मी को टीका लगाया जाएगा। इसके बाद सोमवार, शुक्रवार को 75 साइड पर टीकाकरण किया जाएगा। जिले में 24453 स्वास्थ्यकर्मी का टीकाकरण होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *