बॉलिवुड के मेगास्टार फिल्मों के अलावा पर भी काफी ऐक्टिव रहते हैं। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जबकि अमिताभ सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ शेयर न करें। बिग बी अपनी काफी पुरानी तस्वीरें भी शेयर करते रहते हैं। इस बीच उन्होंने अपनी एक बचपन की अनदेखी तस्वीर शेयर की है जिसमें वह काफी क्यूट दिखाई दे रहे हैं।
अमिताभ ने अपनी इस बचपन की तस्वीर के साथ फ्रेम में अपनी वर्तमान की ब्लैक ऐंड वाइट तस्वीर भी शेयर की है। इन दोनों तस्वीरों की तुलना करते हुए उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘टोपी का स्टाइल सेम है। बस केवल 78 साल, चश्मा और कुछ अनचाहे बाल जोड़ दीजिए.. और.. किसे? 1942 से 2020… और ये 16वां घंटा चालू है। नहीं नहीं नहीं…2021 चालू है।’ देखें, तस्वीर:
वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ पिछली बार आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ में दिखाई दिए थे। उनकी अब कई फिल्में आने वाली हैं। इनमें रणबीर कपूर के साथ ब्रह्मास्त्र, इमरान हाशमी के साथ चेहरे, नागराज मंजुले की झुंड और अजय देवगन की मेडे जैसी फिल्में शामिल हैं।