हाल में करीना कपूर के चैट शो में पहुंचीं। इस चैट के दौरान बोनी ने बताया कि एक बार उन्होंने अपने पिता बोनी कपूर से झूठ बोला था। उन्होंने बताया कि वह एक बार झूठ बोलकर लॉस ऐंजिलिस से एक दिन की ट्रिप पर चली गई थीं। जान्हवी ने बताया कि इसके लिए उन्होंने लॉस ऐंजिलिस से फ्लाइट पकड़ी, वेगस में मूवी देखी, इधर-उधर घूमीं और वापसी की फ्लाइट पकड़कर सुबह वापस लॉस ऐंजिलिस पहुंच गईं। जान्हवी ने इस शो पर कहा कि हर आदमी बचपन से बड़े होने के बीच वह काफी विद्रोही होता है और उस दौरान लोग ऐसे काम कर देते हैं जो उन्हें नहीं करने चाहिए।
वर्क फ्रंट की बात करें तो जान्हवी ने ईशान खट्टर के ऑपोजिट ‘धड़क’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद पिछले साल उनकी फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ रिलीज हुई थी। अब जान्हवी की अगली फिल्म राजकुमार राव के ऑपोजिट ‘रूही अफसाना’ में दिखाई देंगी। इस फिल्म के अलावा जान्हवी करण जौहर के प्रॉडक्शन की ‘दोस्ताना 2’ और ‘तख्त’ में भी काम कर रही हैं। हाल में जान्हवी की एक और फिल्म ‘गुड लक जैरी’ का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया है जिसे आनंद एल राय बनाने जा रहे हैं।