मिर्जापुर: 3 बच्‍चों की हत्‍या पर बढ़ता जा रहा आक्रोश, घरवालों ने मुआवजा लेने से किया इन्‍कार

मनीष सिंह, मिर्जापुर
यूपी के मिर्जापुर में हुऐ तीन चचरे भाइयों की हत्या के बाद पुलिस और जिला प्रशासन पर सवाल उठने लगे हैं। पीड़ित परिवार के साथ विभिन्न राजनीतिक और सामाजिक संगठनों के लोग सीबीआई से जांच कराने की मांग पर अड़े हुए हैं। शनिवार को कई संगठनों ने प्रदर्शन कर प्रशासन को इस संबंध को ज्ञापन भी सौंपा। दूसरी ओर, शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी दो-दो लाख रुपये मुआवजे का कागज लेकर पीड़ित परिवार को देने बामी गांव पहुंचे जिसे लेने से परिजनों ने इनकार कर दिया। उन्‍होंने कहा कि हमें 2 लाख का मुआवजा नहीं बल्कि न्‍याय चाहिए। बता दें कि मुआवजा पहले ही पीड़ित परिवार के बैंक खाते में ट्रांसफर किया जा चुका है।

परिवार के सदस्य श्यामलाल तिवारी ने एनबीटी ऑनलाइन को बताया कि सरकार और प्रशासन इस घटना का खुलासा नहीं कर पा रहा है इसलिए हमको 2 लाख की रकम देकर शांत करना चाह रहे हैं। परिवार के तीन मासूम बच्‍चों का कत्‍ल हुआ है और सरकार के लोग मरहम लगाने के बजाय हमें खैरात देने आए हैं। उन्‍होंने कहा कि अगर सरकार को मुआवजा देना ही है तो ढंग से दें। साथ ही कहा कि सरकार इस पूरे मामले की सीबीआई जांच कराए तभी हमें न्‍याय मिल पाएगा।

2 दिसंबर को बंधे पर मिला था बच्‍चों का शव
गौरतलब है कि वामी गांव के रहने वाले एक ही परिवार के 14 वर्षीय हरिओम, सुधांशु और शिवम गत 1 दिसंबर को घर पर आई बारात विदा होने के बाद पास के कुशियरा जंगल में बेर खाने के लिए दोपहर में निकले थे। देर शाम घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने 2 दिसंबर को लालगंज थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। उसी दिन शाम में कामापुर गांव के लोहरिया बंधी के पास से तीनों का शव मिला था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *