सचिन के बेटे अर्जुन तेंडुलकर ने डेब्यू सीनियर मैच में झटका विकेट, देखिए वीडियो

मुंबई महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर के बेटे ने शुक्रवार को के मुकाबले में सीनियर टीम के लिए डेब्यू किया। वह इस टी20 टूर्नमेंट के एलीट ई लीग ग्रुप मैच में खेलते नजर आए।

बाएं हाथ के उभरते हुए तेज गेंदबाज अर्जुन ने मुकाबले में एक विकेट भी झटका और वह 11वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे हालांकि उन्होंने कोई गेंद नहीं खेली। मुंबई को हालांकि इस मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी जो टूर्नमेंट में उसकी लगातार तीसरी हार रही। इस हार के साथ खिताबी जीत की उसकी उम्मीदों पर भी पानी फिर गया।

पढ़ें,

21 साल के अर्जुन ने अपने सीनियर डेब्यू मैच में हरियाणा के ओपनर चैतन्य बिश्नोई को पविलियन की राह दिखाई। उनके इस विकेट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। अर्जुन ने मैच में 3 ओवर फेंके और 34 रन देकर एक विकेट झटका।

मुंबई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मुंबई की टीम 19.3 ओवर में 143 पर ऑल आउट हो गई। हरियाणा की ओर से जयंत यादव ने चार और अरुण चपराणा ने 3 विकेट लिए। मुंबई की ओर से अर्थव अंकोलेकर ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए। वहीं यशस्वी जायसवाल ने 35 रनों का योगदान दिया। सरफराज खान ने 30 रन बनाए। इनके अलावा मुंबई का कोई अन्य बल्लेबाज खास योगदान नहीं दे सका।

अर्जुन मुंबई के लिए अलग-अलग उम्र के ग्रुप टूर्नमेंट खेलते रहे हैं और वह उस टीम का भी हिस्सा थे जो इनविटेशन टूर्नमेंट खेलती है। अर्जुन को भारत की राष्ट्रीय टीम के नेट में भी गेंदबाजी करते हुए देखा गया और उन्होंने 2018 में श्रीलंका का दौरा करने वाली अंडर-19 टीम में भी भारत का प्रतिनिधित्व किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *