वेटरन ऐक्ट्रेस बीना काक ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें सलमान खान कच्चे प्याज का अचार बनात हुए नजर आ रहे हैं। इस वीडियो के साथ बीना काक ने लिखा, ‘हमारे हरफनमौला सलमान खान ने फटाफट कच्चे प्याज का अचार बना दिया। उसे मजा, प्यार, मेहनत, स्पॉर्ट्स, पेंटिंग, ऐक्टिंग, सिंगिंग, कुकिंग में हाथ आजमाना पसंद है। सलमान खान के अनुसार ऑलिव ऑयल सेहत के लिए अच्छा होता है। मस्खरी करने में मस्टर्ड ऑयल की जरूरत होती है।’
सलमान खान के इस टैलंट की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक फैन ने लिखा, ‘भाईजान को बोलो अपना कुकिंग शो स्टार्ट करें।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘भाई हमेशा से मल्टी-टैलंटेड हैं।’ इस तरह से तमाम फैंस ने सलमान खान को लेकर अपनी बात कही है।
सलमान खान इस समय ‘बिग बॉस’ के सीजन 14 को होस्ट कर रहे हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो डायरेक्टर प्रभुदेवा की फिल्म ‘राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई’ में नजर आएंगे। इस फिल्म के अलावा उनके पास ‘किक 2’ और ‘कभी ईद कभी दिवाली’ जैसी फिल्में हैं।