रायपुर। राजभवन से मंजूरी के बाद विधानसभा सचिवालय ने बजट सत्र की अधिसूचना जारी कर दी है। छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 22 फरवरी से 26 मार्च तक चलेगा। सत्र में कुल 24 बैठकें होनी है।
सत्र में सरकार बजट पेश करने के साथ ही विभिन्न महत्वपूर्ण संशोधन विधेयकों को मंजूरी दी जाएगी। प्रदेश में बजट की तैयारी शुरू हो चुकी है। विभागों में बजट को लेकर बैठकें चल रही है। विभागों से आंकड़ें व जानकारी लेकर वित्त विभाग अंतरिम बजट बनाएगा।
विपक्ष भी धान खरीदी, किसान की समस्याओं, भ्रष्टाचार, युवाओं के रोजगार जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। अभी से प्रदेश में धान खरीदी को लेकर सरकार और विपक्ष में बयानबाजी का दौर चल रहा है।