छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ़्रंट द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर कोरोना फ़ाइटर जिन्होंने कोरोना के दोरान करोना संक्रमित शव को दफ़नाने अन्तिम संस्कार किया ऑर संकट के समय राशन सब्ज़ी दवाए अन्य सामग्री बाहर के फंसे मुसाफ़िरों को खाने की घर वापिस जाने की व्यवस्था की पुलिस प्रशासन से सम्मनित लोगो का ,डॉक्टर,समाज सेवी संस्था,समाजिक कार्य करने वाले लोगों और संस्थाओ का सम्मान किया गया!

कार्यक्रम के आग़ाज़ में सर्वप्रथम ज़िला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता महामंत्री स्वर्गीय निलेश चोबे जी को श्रद्धांजलि दी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से भिलाई विधायक महापौर देवेंद्र यादव जी ज़िला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष तुलसी साहू जी प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व महामंत्री सीजूँ ऐन्थोनी जी पार्षद सुभद्रा सिंह जी,साकेत चंद्रकार जी,सोसन लोगन जी,उपस्थित रहे। मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ मुस्लिम फ्रंट के हाजी कलाम रजा,बाबा खान,अज्जु अहमद चौहान,रज़्ज़न अकील खान,इमरान खान,शरीफ खान,अल्लुद्दीन,अजहर अली,आरिफ खान,आदि उपस्थित थे।