रायपुर। महिलाओं की सुविधा के लिए शास्त्री बाजार, एवरग्रीन चौक के समीप निर्मित ‘पिंक केयर’ का लोकार्पण महामहिम राज्यपाल अनुसुईया उइके द्वारा किया गया।

राजधानी रायपुर के सभी व्यस्ततम बाजार क्षेत्रों में ऐसे ही टॉयलेट का निर्माण किया जा रहा है। जहाँ महिलाओं के लिए प्रसाधन के साथ-साथ नवजातों के स्तनपान हेतु सभी सुविधाएँ उपलब्ध रहेगी।
इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, विधायक कुलदीप जुनेजा, निगम कमिश्नर सौरभ कुमार एवं अन्य गणमान्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।