सायबर अपराधों की रोकथाम, बचाव, सुझाव एवं विवेचना के मद्देनजर एक दिवसीय कार्यशाला

रायपुर। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव, रक्षित टण्डन सायबर सुरक्षा विशेषज्ञ, गोविंद राॅय साबयर अपराध जांचकर्ता व ट्रेनर एवं गोपिता बघेल सायबर विशेषज्ञ द्वारा सायबर अपराधों की रोकथाम, बचाव, सुझाव एवं विवेचना के मद्देनजर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

कार्यशाला में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं उक्त सायबर विशेषज्ञों द्वारा वर्तमान समय में तेजी से अपना पैर पसार रहें सायबर अपराध, ऑन लाईन फ्राॅड एवं सोशल मीड़िया से संबंधित अपराधों की रोकथाम, सुरक्षा एवं बचाव हेतु अधिकारियों व कर्मचारियों को कई महत्वपूर्ण सुझाव व अन्य जानकारियां दी गई।

कार्यशाला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात बी.आर.मण्डावी, नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन नसर सिद्धकी, प्रभारी सायबर सेल रमाकांत साहू, सायबर सेल की टीम, रायपुर के समस्त थानों के थाना प्रभारी, विवेचकगण तथा भारतीय स्टेट बैंक व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के ब्रांच मैनेजर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *