स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री टी.एस. सिंहदेव ने आज अम्बिकापुर के गंगापुर में निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया। वहां निर्माण कार्यों का जायजा लेते हुए भवन के शीघ्र निर्माण के लिए अधिकारियों और ठेकेदारों को निर्देशित किया।
उन्होंने कहा बालिका छात्रावास, पानी, बिजली, सीवरेज व वाहन पार्किंग की भी शीघ्र व्यवस्था हो। सिंहदेव ने कहा कि मेडिकल कालेज परिसर के भवनों के निर्माण के लिए प्राथमिकता तय किया जाए। तीन-चार ब्लाक को एक साथ पूरा करने समय-सीमा निर्धारित करें और तेजी से निर्माण कार्य किया जाए।
स्वास्थ्य मंत्री ने मेडिकल कालेज परिसर में निर्मित प्रदेश के पहले स्किल लैब का भी उद्घाटन किया। लैब में विद्यर्थियों के कौशल बढ़ाने के लिए उपलब्ध विभिन्न विभागों के प्रयोगिक उपकरण सहित संसाधनों का अवलोकन किया। उन्होंने नव प्रवेशित मेडिकल के विद्यार्थियों के इंडक्शन सत्र (परिचयात्मक सत्र) को भी संबोधित किया। इस वर्ष मेडिकल कालेज अम्बिकापुर में एमबीबीएस के पहले वर्ष के लिए 99 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है।
इस दौरान नगर निगम अम्बिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. आर. मूर्ति, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. लखन सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।