रायपुर। छॉलीवुड स्टारडम सिने अवार्ड का आयोजन मेक कॉलेज सभागार समता कॉलोनी में रखा गया। जिसमें नार्थ अमेरिका छत्तीसगढ़ एसोसिएशन नाचा के द्वारा लोक कला के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने सर्वश्रेष्ठ सम्मान लोक कला रत्न अवार्ड डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर को दिया गया|
डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा निर्मित एवं अभिनीत फिल्म “द गोल्ड एंड द चिकन स्टोरी” जो अमेरिका न्यूयॉर्क के प्रतिष्ठित चैनल बी बॉप इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चयन किया गया| कार्यक्रम में योगेश अग्रवाल, अरुण बंछोर, निर्माता सतीश जैन, डॉ अजय सहाय, निर्माता मनोज वर्मा, निर्माता मोहन सुंदरानी, गरियाबंद सीईओ रुचि शर्मा, छत्तीसगढ़ छॉलीवुड के सुपरस्टार करण खान, प्रसिद्ध अभिनेता प्रकाश अवस्थी, अभिनेता राजेश अवस्थी, अशोक तिवारी, क्षमा निधि मिश्रा, सुप्रसिद्ध अभिनेत्री संजू साहू सहित छॉलीवुड कलाकार मौजूद थे|
डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा रंगमंच के लिए उत्कृष्ट कार्य करने के लिए एकजुट थिएटर मुंबई के डायरेक्टर नादिरा राज बब्बर द्वारा पृथ्वी थियेटर मुंबई में सम्मानित हो चुके हैं| इसके अलावा राकेश तिवारी द्वारा निर्देशित नाटक “दसमत” एवं “राजा फोकलवा” के माध्यम से भारत के प्रतिष्ठित थिएटरों, महोत्सवों एवं मंचों पर 175 से भी ज्यादा कार्यक्रम की प्रस्तुति दे चुके हैं|
“लोक रंजनी” लोक कला मंच के माध्यम से छत्तीसगढ़ी लोककला को देश विदेश में पहुंचाने का कार्य डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा किया जा रहा है|
वर्ष 2018 में डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा अभिनीत फिल्म स्प्लिटिंग शोल्डर का चयन कॉन्स फिल्म फेस्टिवल फ्रांस में किया गया था| वर्ष 2019 में डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा निर्मित फिल्म फेरी टू होमोसेपियंस का चयन अंतर्राष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स नेपाल काठमांडू में किया गया था| डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर द्वारा दूरदर्शन आकाशवाणी एवं विभिन्न चैनलों पर लगातार अनेकों कार्यक्रम की प्रस्तुत किये जा रहे है|
