रायपुर. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने विवेक कुमार शर्मा (सहायक प्राध्यापक एवं विभागाध्यक्ष वाणिज्य संकाय विप्र महाविद्यालय रायपुर) को पीएचडी उपाधि प्रदान की है। उनके शोध का विषय “हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हडको) की कार्यप्रणाली का मूल्यांकन (छत्तीसगढ़ राज्य के विशेष संदर्भ )” में रहा । उन्होंने अपना शोध कार्य डॉ तपेश चंद्र गुप्ता (प्राध्यापक शासकीय जे .वाय. छत्तीसगढ़ कॉलेज रायपुर )के निर्देशन में पूर्ण किया । वे डॉ. बृजराज प्रसाद तिवारी एवं स्वर्गीय उर्वशी तिवारी के पुत्र हैं।
