रायपुर – नगर पालिक निगम रायपुर के जोन क्रमांक 8 के तहत वीर सावरकर नगर वार्ड नम्बर 1 में रूंगटा कॉलेज द्वारा वर्ष 2010-11 से अन्य करों का भुगतान नहीं था। जोन 8 कमिश्नर अरुण ध्रुव के नेतृत्व एवं जोन सहायक राजस्व अधिकारी प्रमोद जाधव की उपस्थिति में रूंगटा कॉलेज के परिसर में सील बंदी की कड़ी कार्यवाही की गई।
तुरंत ही कॉलेज संचालक द्वारा 50 प्रतिशत राशि 4,00,000 रुपये का भुगतान कर अगले 7 दिनों के भीतर शेष राशि 4,00,424/- का भुगतान करने की सहमती दी गई। जिसके नगर निगम आयुक्त सौरभ कुमार ने अगले 7 दिनों के लिए सील खोलने का निर्देश दिया तथा 7 दिनों के भीतर शेष राशि का भुगतान नहीं करने पर पुनः सील बंदी की कड़ी कार्यवाही रूंगटा कॉलेज परिसर में किये जाने के निर्देश दिया।

इस कार्यवाही के दौरान नगर निगम जोन 8 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव, जोन सहायक राजस्व अधिकारी प्रमोद जाधव, उप अभियन्ता अजित राठौर, राजस्व निरीक्षक सुनिल रघुवंशी, सहायक राजस्व निरीक्षक नंद कुमार वैष्णव, सहायक राजस्व निरीक्षक रत्नदीप करवाड़े , सहायक राजस्व निरीक्षक मनीष भोई
एवं नगर निवेश विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित थे।
