रायपुर, 05 फरवरी 2021
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा जल संसाधन विभाग के अंतर्गत सहायक भू-जल विद्, सहायक भू-भौतिक विद् और सहायक रसायन विद् पद के लिए चयन सूची एवं अनुपूरक सूची जारी की गई है। सहायक भू-जल विद्, सहायक भू-भौतिक विद् और सहायक भू-रसायन विद् के चयन के लिए 14 जनवरी 2021 को जारी लिखित परीक्षा परिणाम में विज्ञापित पदों का तीन गुना पदवार क्रमशः 15 एवं 3-3 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार के लिए चिन्हांकन किया गया था।
सहायक भू-जल विद् के पांच पदों के विरूद्ध पांच पदों पर, सहायक भू-भौतिक विद् एवं सहायक भू-रसायन विद् के एक-एक पद के विरूद्ध एक-एक पद पर अभ्यर्थियों की उपलब्धता अनुसार चयन, अनुपूरक सूची जारी की गई है। चयन सूची, अनुपूरक सूची आयोग की वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर अपलोड कर दी गई है।
चयन सूची निम्नानुसार है:-

