रायपुर। जिला अस्पताल पंडरी रायपुर में दिनांक 6 फरवरी 2021 को अस्पताल की पहली ईएनटी सर्जरी की गई । डॉ नीति वर्मा (MS ,ENT ) पिछले 3 महीनों से जिला अस्पताल रायपुर में पोस्टेड हैं । उनके अथक प्रयासों के बाद यह सम्भव हो पाया है। आपरेशन थिएटर को रेडी करवाने से लेकर , ड्रेसर , टेक्निशियन और उपकरणों को सर्जरी के लिए तैयार किया गया । डॉ नीति वर्मा 3 साल मेकाहारा के कैंसर सर्जरी विभाग में काम कर चुकी है । और आगे की योजना जिला अस्पताल रायपुर में ENT सर्जरी को रेगुलर बेसिस पर करने और कैंसर सर्जरी शुरू करने की भी है।
सुषमा ( बदला हुआ नाम ) 21 वर्षीय लड़की को लंबे समय से कान से मवाद आने की शिकायत थी । जिसका सफल आपरेशन किया गया ।
ईएनटी सर्जरी के लिए लोगों को मेकाहारा जाना पड़ता है। डॉ नीति वर्मा के आने के बाद जिला अस्पताल रायपुर में ईएनटी की ओपीडी भी बढ़ी है। सर्जरी निःशुल्क और नियमित होने की स्थिति में इसका लाभ आमजन को आगे भी मिलेगा।
