अभनपुर क्षेत्र में लकड़ी का अवैध परिवहन करते 2 ट्रैक्टर जब्त

रायपुर, 9 फरवरी 2021

नवा रायपुर अटल नगर परिक्षेत्र के अंतर्गत उप परिक्षेत्र अभनपुर में विगत दिवस अवैध रूप से लकड़ी का परिवहन कर रहे दो ट्रैक्टर को जप्त कर अभनपुर डिपो में रखा गया है। जब्त की गई लकड़ी का बाजार मूल्य लगभग 50 हजार रूपए है। 

    वनमंडलाधिकारी विश्वेश कुमार के निर्देशन में अभनपुर के वन विभाग के मैदानी अमले द्वारा लकड़ी चोरों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है। इसी अभियान के तहत अवैध लकड़ी परिवहन करते हुए ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 05 सी 7730 और ट्रैक्टर क्रमांक सीजी 05 जी 1002 को 10 चट्टें जलाऊ लकड़ी सहित जब्त कर छत्तीसगढ़ वनोपज अभिवहन नियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई है। वनमंडलाधिकारी ने उप वनमंडलाधिकारी एवं परिक्षेत्र अधिकारी को विशेष टीम गठित कर वनोपज के अवैध परिवहन एवं संग्रहण पर कड़ाई से रोक लगाने तथा वाहनों एवं आरामीलों की नियमित रूप से जांच करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *