सुकमा 16 फरवरी 2021
बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज सुकमा जिले के विकासखंड छिंदगढ़ में जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक का फीता काटकर बैंक का उद्द्याटन किया है। ब्लॉक मुख्यालय छिंदगढ़ में सहकारी बैंक खुलने से 59 ग्राम पंचायत के ग्रामीणों को सुविधा होगी। इस विकासखंड अन्तर्गत पंजीकृत 5731 किसान जिला सहकारी बैंक के माध्यम से सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे। इस अवसर पर मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि लंबे समय से छिन्दगढ़वासियों के द्वारा ब्लॉक मुख्यालय में सहकारी बैंक की मांग हो रही थी। सुकमा जिले में सबसे ज्यादा धान छिंदगढ़ विकासखण्ड में उत्पादन किया जाता है। इसके लिए किसानों को राशि जमा एवं आहरण के लिए सुकमा जाना पड़ता था, जिसके कारण ग्रामीणों को काफी परेशानी होती थी। उन्हें विक्रय की गई धान की राशि आहरण के लिए सुकमा जिला सहकारी बैंक पर निर्भरता खत्म हो जाएगी। उन्होंने आगामी वर्षों में तोंगपाल में भी जिला सहकारी बैंक खोलने की बात कही।
उल्लेखनीय है कि सुकमा जिला में अब तक 5 सहकारी बैंक कोंटा, एर्राबोर, फूलबगड़ी, गादिरास और सुकमा जिला मुख्यालय में संचालित हो रही है। अब इसमें छिंदगढ़ विकासखंड का भी नाम जुड़ गया है। बढ़ते हुए सहकारी बैंक की संख्या से जिलेवासियों को निश्चित ही लाभ मिल रहा है।