रायपुर। नगर निगम रायपुर द्वारा सदर बाजार वार्ड में सरदार बलवीर सिंह जुनेजा स्टेडियम बुढ़ापारा में *तुंहर सरकार तुंहर द्वार* कार्यक्रम के अन्तर्गत शिविर लगाया गया। शिविर में जनप्रतिनिधियों ने जनता से रुबरु होकर समस्याएं सुनी। लोगों की समस्याओं का त्वरित निवारण व आवश्यक कार्यवाही हेतु अग्रेषित किया गया।
शिविर में राशनकार्ड, निराश्रित पेंशन, आयुष्मान कार्ड, आर्थिक सहायता जैसे विभिन्न आवेदन लेकर बड़ी संख्या में वार्ड के नागरिक पहुंचे। कार्यक्रम स्थल पर पात्र नागरिकों को राशनकार्ड, आयुष्मान कार्ड व आर्थिक सहायता दी गई।
जिला कांग्रेस संयुक्त महामंत्री मो. सिद्दीक ने ज्ञापन सौंपकर सदर बाजार वार्ड में जनसुविधा हेतु सामुदायिक भवन की मांग की। जिस पर सभापति प्रमोद दुबे ने शीघ्र विचार करने हेतु आश्वस्त किया।
कार्यक्रम में सभापति प्रमोद दुबे, सीमा कंदोई पार्षद सदर बाजार वार्ड, बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, अधिकारी व वार्ड के नागरिक मौजूद थे।