जगदलपुर, 19 फरवरी 2021
जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज नकटी सेमरा आड़ावाल जगदलपुर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना एवं मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत गैर आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा। सहायक परियोजना अधिकारी जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जगदलपुर ने बताया कि इसके अंतर्गत अस्सिटेंट इलेक्ट्रीशियन, वेल्डिंग, डिस्ट्रीब्यूटर सेल्स कोर्सों में गैर आवासीय निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इच्छुक अभ्यार्थी कार्यालयीन समय पर कांउसिलिंग हेतु अपना अधाधर कार्ड की छायाप्रति, अंकसूची की छायाप्रति तथा 01 पासपोर्ट फोटो के साथ जिला परियोजना लाईवलीहुड कॉलेज जगदलपुर नकटी सेमरा आड़ावाल में संपर्क कर सकते हैं।