टैक्सी-बस असोसिएशन किसान आंदोलन के समर्थन में आया, भारत बंद में शामिल होगा

नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली में किसानों का प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। 8 दिसंबर को किसानों की तरफ से भारत बंद का अलग-अलग संगठनों ने समर्थन किया है। ट्रक ऑपरेटर्स यूनियन ने भी 8 दिसंबर से चक्काजाम की धमकी दी है। इधर दिल्ली के टैक्सियों और बसों का कई असोसिएशन किसानों का समर्थन करने के लिए सिंधु बॉर्डर गए और वहां किसानों की समस्या भी सुनी और समझी। साथ ही जिन हालातों में वो वहां अपना घर और परिवारों को छोड़ कर इतनी सर्दी में बैठे है उसको भी महसूस किया।

इनका कहना है कि सरकार किसानों की मांगों को अनसुना कर रही है और 11 दिन बीत चुके है। सरकार सिर्फ तारीख पर तारीख दे रही है। इन्होंने कहा कि किसान हमारा अन्नदाता है। हमारी मां हमें जन्म देती है लेकिन किसान हमें सर्दी गर्मी बरसात में मेहनत करके अनाज पैदा करता है जिस से हम रोटी खाते है और हमें जीवन मिलता है। जो सरकार ने किसान पॉलिसी बनाई है हम भी उसके खिलाफ हैं।

इन्होंने कहा कि ओला ऊबर जैसी विदेशी और विदेशो से फंडिंग लेने वाली कम्पनी ने भारत के चालकों को गुलाम बना दिया है। हमारी काफी मांगों को भारत सरकार कभी भी ध्यान नहीं दिया और तो और आज तक प्रधान मंत्री या गृहमंत्री ने हमारे पत्रों का जवाब नहीं दिया। मिलना तो बहुत दूर की बात है।

इन्होंने साफ-साफ कहा कि हम के साथ हैं और इनके समर्थ में 8 दिसंबर को अपनी टैक्सी नहीं चलाएंगे। हम भारत बंद को शांतिपूर्वक बनाकर रखेंगे। बता दें कि ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (AIMTC) ने कहा था कि अगर किसानों की मांगे नहीं मानी जाती हैं तो वे आंदोलन के समर्थन में 8 दिसंबर से स्ट्राइक करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *