बलरामपुर 21 फरवरी 2021
जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर में शिक्षा सत्र 2020-21 के लिए कक्षा 9वीं के रिक्त स्थानों में प्रवेश हेतु चयन परीक्षा 24 फरवरी 2021 दिन बुधवार को प्रातः 10.00 से 12.30 तक आयोजित की जायेगी। प्रवेश चयन परीक्षा हेतु जिले में तीन परीक्षा केन्द्र निर्धारित किये गये हैं। जिसमें बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में 266, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बलरामपुर में 270 तथा जवाहर नवोदय विद्यालय बलरामपुर में 207 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। चयन परीक्षा में 743 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया है तथा परीक्षार्थी नवोदय विद्यालय की वेबसाइट www.nvsadmissionclassix.in से सीधे डाउनलोड कर सकते हैं। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र के साथ ही संबंधित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित हो। परीक्षा से जुड़ी किसी भी जानकारी के लिए मोबाईल नम्बर 82199-47164 एवं 83190-17534 में सम्पर्क कर सकते हैं।