खेल अकादमी में निःशुल्क खेल प्रशिक्षण हेतु प्रवेश पंजीयन की तिथि 25 फरवरी तक बढ़ी

अम्बिकापुर 21 फरवरी 2021

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा आगामी वित्तीय वर्ष से बिलासपुर एवं रायपुर में आवासीय खेल अकादमी प्रारंभ की जा रही है। जिसमें हॉकी, एथलेटिक्स एवं तीरंदाजी के बालक बालिकाओं को खेल का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस खेल अकादमी में जिन बालक बालिकाओं को प्रवेश मिलेगा, उन्हें आवास, भोजन, शैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, दुर्घटना बीमा, खेल प्रशिक्षण की सुविधाएं, खेल विभाग द्वारा निःशुल्क उपलब्ध कराई जाऐगी। प्रवेश हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि पहले 15 फरवरी निर्धारित थी जिसे बढ़ाकर 25 फरवरी निर्धारित किया गया है।
  जिले के ऐसे खिलाड़ी बालक,बालिकाएं जिनकी आयु 17 वर्ष से कम है तथा जो बिलासपुर या रायपुर की खेल अकादमी में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं, वे अपना नाम, पिता का नाम, जन्म तिथि, पूर्ण पता, मोबाईल नम्बर, खेल का नाम, अपने अभिभावक का सहमति पत्र की जानकारी प्रस्तुत कर प्रत्येक विकासखण्ड में विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय तथा संयुक्त संचालक, खेल एवं युवा कल्याण विभाग अम्बिकापुर के कार्यालय में अपना पंजीयन 25 फरवरी 2021 तक करा सकते हैं। इस सम्बंध में अधिक जानकारी हेतु मोबाईल नम्बर 9425511725, 8109882724 तथा 9131258830 में सम्पर्क किया जा सकता है।
  जिला स्तरीय चयन परीक्षण 01 से 03 मार्च तक अम्बिकापुर में किया जायेगा जिसमें खिलाड़ी की उचाई, वजन, दौड़ने,कूदने एवं फेकने की क्षमता का परीक्षण किया जायेगा साथ ही तीरंदाजी एवं हॉकी के खिलाड़ियों के लिए इस खेल का कौशल परीक्षण किया जाएगा। जिला स्तरीय चयन परीक्षण में सफल होने वाले खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चयन परीक्षण रायपुर में सम्मिलित कराया जायेगा जहॉ जाने एवं आने का व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *