धमतरी 24 फरवरी 2021
आबकारी अमले द्वारा अवैध मदिरा विनिर्माण, धारण, परिवहन एवं विक्रय के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी राजेश जायसवाल ने बताया कि अमले द्वारा केरेगांव स्थित ग्राम बहानापथरा में छापामार कार्रवाई के दौरान संतराम से नौ लीटर और रामेश्वरी से 18 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। साथ ही संबंधितों के विरूद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)(ख) तथा 34(2) एवं 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर उन्हें जेल दाखिल किया गया।