रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में हमेशा से मातृशक्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि संविधान में महिलाओं को समानता का अधिकार दिया गया है, आज जरूरत परिवार में भी महिलाओं को समानता का अधिकार देने की है, जिससे वे स्वयं ही अपने बारे में निर्णय लेने में सक्षम हो सकें। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन की दिशा में लगातार काम कर रही है।
मुख्यमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिलाओं और उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सहित अतिथियों ने सुपोषण संगवारी पुस्तिका पोषण संदर्भ का दत्तक ग्रहण कार्यक्रम के पोस्टर और राज्य महिला आयोग के व्हाट्सएप कॉल सेंटर के पोस्टर का विमोचन किया।
कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया, संसदीय सचिव डॉ. रश्मि आशीष सिंह, विधायक ममता चंद्राकर और अनिता शर्मा, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक, महिला एवं बाल विकास विभाग की संचालक दिव्या उमेश मिश्रा, राज्य अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष राजकुमारी दीवान, जिला पंचायत रायपुर की अध्यक्ष डोमेश्वरी वर्मा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा वर्मा सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से आईं महिलाएं बड़ी संख्या में उपस्थित थीं।