रायपुर। फिक्की द्वारा स्मार्ट पोलिसिंग अवार्ड 2020 का आयोजन किया गया। कम्युनिटी पोलिसिंग द्वारा जनता में अपने विश्वास को कायम रखने और नवीन कार्यों के लिए विभिन्न केटेगरी में यह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जहाँ विभिन्न केटेगरी में पुलिस विभागों को सम्मान किया गया। आईपीएस आरिफ शेख एवं रायपुर पुलिस द्वारा चलायी गई मुहीम “हर हेड हेलमेट” भी रोड सेफ्टी एवं ट्रैफिक मैनेजमेंट केटेगरी में सम्मानित हुई। यह मुहीम आईपीएस आरिफ शेख द्वारा 2019 में रायपुर एसएसपी रहते हुए चलायी गई थी। जब उन्होंने करीब 16000 हेल्मेट्स का वितरण करीब 6 घंटे में किया और एक वर्ल्ड रिकॉर्ड कायम किया था।

यह थी “हर हेड हेल्मेंट” मुहीम
एक ओर जहाँ देश में नये ट्रैफिक नियमों को लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया देखने को मिल रही थी, वहीं दूसरी ओर रायपुर पुलिस प्रशासन ने “हर हेड हेलमेट” अभियान से जन-जागरूकता की अभिनव पहल सफल तौर पुर पूर्ण की। इस अभियान की शुरुआत 5 अगस्त 2019 को हुई जिसमें निर्माण एजुकेशन, योगा एवं स्पोर्ट्स संस्थान के अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल द्वारा पुलिस विभाग को 100 हेलमेट प्रदान किये थे। पुलिस विभाग ने निर्णय लिया कि इन हेलमेटों का वितरण उन लोगों को करने का विचार किया जो किसी मजबूरीवस पुराने और कमजोर हेलमेट का उपयोग कर रहे हैं। “हर हेड हेलमेट” इस जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। पुलिस विभाग की इस पहल को जनता का समर्थन प्राप्त हुआ और देखते ही देखते इस विचार ने अभियान का रूप ले लिया।