रायपुर 10 अप्रैल 2021
रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा ने कोराना महामारी के बढ़ते प्रकोप पर गंभीर चिंता जाहिर करते हुए आमजनों से अपील की है कि वे बचाव के लिए सभी प्रकार की सावधानियां बरतें।
सत्यनारायण शर्मा ने लॉक डाउन की अवधि में सभी लोगों से घर में सुरक्षित रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अत्यावश्यक आपातकालीन जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर जाएं। हमारी असावधानियां ही संक्रमण को बढ़ा रही है। इस घातक बीमारी से बचने के लिए जरूरी है कि हम हमेशा मास्क का उपयोग करें ,सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, यदि करोना कि कोई भी लक्षण सर्दी, जुकाम, बुखार दिखे तो निकटतम क्लीनिक या डॉक्टर से सलाह लेकर अपना इलाज करवाएं।
सत्यनारायण शर्मा ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव कोरोना के संबंध में पल-पल खबर लेते हैं। राज्य सरकार इस वैश्विक महामारी की रोकथाम व बचाव के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। सभी नागरिक लॉकडाउन की अवधि में जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और उनका हर संभव सहयोग करें।