नई दिल्ली
राजधानी दिल्ली और अमृतसर के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने की दिशा में रेलवे बहुत तेजी से काम कर रहा है। नैशनल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ()ने अलाइनमेंट वर्क, एरियल LiDAR सर्वे समेत कई अन्य कामों के लिए ऑनलाइन बोलियां मंगवाई हैं। यह कॉरिडोर 459 किलोमीटर लंबा है। इस कॉरिडोर के निर्माण हो जाने से यात्रा में काफी समय की बचत होगी।
राजधानी दिल्ली और अमृतसर के बीच हाई स्पीड ट्रेन चलाने की दिशा में रेलवे बहुत तेजी से काम कर रहा है। नैशनल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ()ने अलाइनमेंट वर्क, एरियल LiDAR सर्वे समेत कई अन्य कामों के लिए ऑनलाइन बोलियां मंगवाई हैं। यह कॉरिडोर 459 किलोमीटर लंबा है। इस कॉरिडोर के निर्माण हो जाने से यात्रा में काफी समय की बचत होगी।
ऑनलाइन बोली जमा करने की आखिरी तारीख 28 दिसंबर है। बोली को 29 दिसंबर को खोला जाएगा। भारतीय रेलवे देश में 10 रूट पर हाई-स्पीड रेल कॉरिडोर निर्माण की योजना बना रहा है। इसमें से 6 रेल कॉरिडोर दिल्ली से शुरू होंगे। माना जा रहा है कि कॉरिडोर का काम 2025 तक पूरा हो जाएगा। इसकी अनुमानित लंबाई 6 हजार किलोमीटर है। रेलवे इस दिशा में 10 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगी।
इधर मुंबई-अहमदाबाद के बीच पहली बुलेट ट्रेन को लेकर कामकाज तेजी से जारी है। जानकारी के मुताबिक, इस प्रॉजेक्ट का 70 फीसदी काम घरेलू कंपनियों की तरफ से किया जाएगा। रेलवे आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से काम कर रही है।