अब सोशल मीडिया पर एक नया वीडियो नजर आया है, जिसमें वह अपने होटेल के कमरे के बाहर बैठी कश्मीर की खूबसूरत वादियों और वहां के ठंड का मजा लेती दिख रही हैं। इस वीडियो में सना कश्मीर के व्यू की तारीफ कर रही हैं और पीछे से उनके हसबैंड आते हैं और कहते दिख रहे कि यहां बड़ी ठंड है। अपने पति की बातें सुनकर हंसने लगती हैं सना।
सना खान अपनी मैरिड लाइफ को काफी इंजॉय कर रही हैं और अक्सर अपने खूबसूरत लम्हों को फैन्स से भी शेयर करती हैं। सना ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने पति के साथ एक वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों हॉलिडे पर निकलते नजर आ रहे हैं।
शादी के बाद सना ने एक पोस्ट किया था जिसमें लिखा था, जब तक आपसे शादी नहीं हुई तब तक कभी सोचा नहीं था कि हलाल प्यार इतना खूबसूरत हो सकता है। हर हलाल कामों में बरकत है। क्या एक हफ्ता हो गया?’ सना ग्लैमर वर्ल्ड को अलविदा कह चुकी हैं और अब अपनी फैमिली लाइफ को इंजॉय कर रही हैं।