रायपुर। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर का प्रदेश में बड़ा प्रभाव पड़ा है। प्रदेश में बड़ी संख्या में पॉजिटिव मरीज मिल रहे हैं। राज्य के कई जिलों में संक्रमण रोकने लॉकडाउन लगाया गया है। इस कड़े लॉकडाउन में आपातकालीन सेवाओं को छोड़ सभी दुकानें बंद रखी गई हैं।
ऐसे में सोशल मीडिया पर शराब दुकान खोलने का आदेश वायरल हो रहा है। आबकारी विभाग ने इस आदेश को फर्जी बताया है। वायरल हो रहा यह पत्र पुराने आदेश को फेरबदल कर तैयार किया गया है। प्रशासन इस मामले में कानूनी कार्यवाही के लिए जांच पड़ताल में जुट गया है।
