रायपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कुल 14250 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले। डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या 2529 रही, जिसमें अस्पतालों से 88 व 2441 होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में 73 मृत्यु हुई, जिसमें कोविड19 से 44 व को-मॉर्बिडिटी के साथ 29 मृत्यु हुई। प्रदेश में आज कुल 46528 कोरोना टेस्ट हुए।
जिलेवार सर्वाधिक रायपुर 3960, दुर्ग 1647, राजनांदगांव 1254, बिलासपुर 923, कोरबा 741, बलौदाबाजार 686 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टी हुई।


