ब‍िग बॉस 14: अर्शी खान ने कुबूली 'लिप फिलर' की बात, कहा- बोटॉक्‍स वाली राखी सावंत ले गई थी

” में नए ट्विस्‍ट के साथ एक बार फिर सीन पलट गया है। घर में मौजूद चार फाइनलिस्‍ट्स के साथ अब 6 नए चैलेंजर्स ने भी शो में एंट्री ली है। विकास गुप्‍ता, राखी रावंत, कश्‍मीरा शाह, राहुल महाजन, मनु पंजाबी और चैलेंजर्स हैं। ये सभी रुबिना दिलैक, जैस्‍म‍िन भसीन, अभ‍िनव शुक्‍ला और एजाज खान को टक्‍कर देने वाले हैं। बहुत संभव है क‍ि ‘बिग बॉस 14’ की ट्रॉफी अब चैलेंजर्स में से ही कोई ले जाए। रविवार को ‘वीकेंड का वार’ एपिसोड में सलमान खान ने सभी छह चैलेंजर्स की घर में एंट्री करवाई। लेकिन इस दौरान सबसे मजेदार रहा अर्शी खान और का ‘फ्रेनेमीज’ होना। यानी दोस्‍त, जो दुश्‍मन की तरह बर्ताव करे।

सलमान ने पूछा- ये फ्रेमेनीज क्‍या है?सलमान खान ने राखी और अर्शी से पूछा कि फ्रेनेमीज क्‍या है? इस पर राखी ने बताया कि वो दोस्‍त जो दुश्‍मन की तरह व्‍यवहार करे। यह बातचीत आगे बढ़ी तो राखी और अर्शी के बीच खूब बहस हुई। राखी ने कहा कि अर्शी ने उन्‍हें एक अवॉर्ड शो के दौरान दोस्‍त नहीं माना। जबकि दोनों ने कई बार साथ में खाना खाया है, साथ में मेकअप किया है। जबकि अर्शी ने कहा कि वह राखी को अपना दोस्‍त नहीं मानतीं, बल्‍क‍ि एक सीनियर के तौर पर उनका सम्‍मान करतीहैं।

अर्शी ने खुलासे पर गर्व से बोलीं राखी- हां, मैंने करवाया हैशो में फन टास्‍क के दौरान चैलेंजर्स ने कुछ मजेदार खुलासे किए। अर्शी ने इस दौरान खुलासा किया कि उन्‍होंने लिप जॉब करवाया है। अर्शी ने बताया क‍ि उन्‍होंने लिप फिलर करवाया है और इसके लिए उन्‍हें उनकी ‘दोस्‍त’ राखी ही ले गई थी, क्‍योंकि खुद राखी ने अपने पूरे शरीर को सर्जरी के जरिए बढ़ाया हुआ है। खास बात यह रही कि खुद राखी सावंत ने गर्व से कहा कि हां, उन्‍होंने सर्जरी करवाई और बोटोक्‍स भी करवाया है।

राखी बोलीं- मैंने तीन शादियां की हैंयही नहीं, राखी ने यह भी कहा कि उन्‍होंने तीन शादियां की हैं। इस पर अर्शी ने मजाक में राखी के मौजूदा पति की हंसी भी उड़ाई। अर्शी ने उन्‍हें टकला बोला। इस पर राखी ने हंसते हुए कहा, ‘तुझे रोटियां सेकनी है क्‍या।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *