दिल्ली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर ने तांडव मचा रखा है। हर दिन देशभर में बड़ी संख्या में मरीज निकल कर आ रहे हैं और मृत्यु का आंकड़ा बढ़ा है। कई राज्यों ने संक्रमण की रोकथाम के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। इसी बीच कई राज्यों में चुनावी रैलियों में भीड़ चिंता का विषय बन गई थी। सोशल मीडिया पर लोग महामारी के बीच राजनैतिक दलों की रैलियों पर जमकर तंज कस रहे थे।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देश में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए पश्चिम बंगाल में अपनी चुनावी रैलियों को रद्द करने का ऐलान किया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा
कोविड संकट को देखते हुए मैंने पश्चिम बंगाल की अपनी सभी रैलियां रद्द करने का निर्णय लिया है।
राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए कि ऐसे समय में इन रैलियों से देश व जनता को कितना खतरा है।