रायपुर 18 अप्रैल 2021
रायपुर जिले में राज्य आपदा मोचन निधि के अन्तर्गत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा निर्धारित मापदंड एवं संविदा दर/कलेक्टर दर पर माईक्रोबायोलॉजिस्ट के 01 पद, स्टाफ नर्स के 78 पद, लैब टेक्नीशियन के 56 पद, ए.एन.एम, के 70 पद एवं एम.पी.डब्ल्यू के 16 पदों हेतु अस्थाई नियुक्ति कोविड-19 हेतु आगामी 3 माह के लिये किया जाना है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी रायपुर ने बताया कि पदों की शैक्षणिक योग्यता, मानदेय एवं आवेदन जिले की वेबसाईड www.raipur.gov.in में उपलब्ध है। इच्छुक अर्हताधारी अभ्यर्थी अपना आवेदन दिनांक 20अप्रैल 2021 तक कर सकते है। इस संबंध में संचालक, स्वास्थ्य सेवायें से स्वीकृति मिली है।