जांजगीर-चांपा, 19 अप्रैल, 2021
जिले में कोविड संक्रमित मरीजों का उपचार अब निजी चिकित्सालयों में भी होगा। जिला प्रशासन द्वारा जिले में कोविड संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए निजी अस्पतालों के- 158 बेडों को कोविड-19, के मरीजों के इलाज के लिए आरक्षित किया गया है। आरक्षित बेडों मे से -72 बेड ऑक्सीजन युक्त है। निजी चिकित्सालयों में उपचार अथवा सहायता के लिए यदि किसी प्रकार की समस्या हो तो उप संचालक पंचायत,सहायक नोडल अधिकारी अभिमन्यु साहू मोबाईल नंबर- 9893935620 और सहायक अमित कुमार सोनी, मोबाईल नंबर -7999429254 से संपर्क किया जा सकता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के जिन निजी अस्पतालों में कोविड मरीजों के उपचार की अनुमति दी गई है उनमें-
नायक नर्सिंग होम चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 10 इनमे से ऑक्सीजन युक्त 05 बेड
बीएल होम चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 25 इनमेंं से ऑक्सीजन युक्त 10 बेड
स्वर्गीय नंदलाल स्मृति चिकित्सालय अकलतरा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 05 इनमे से ऑक्सीजन युक्त 3 बेड
एन के एच मल्टी स्पेशिलिटी हाॅस्पीटल कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -15 इनमे से ऑक्सीजन युक्त -10 बेड
सीटी हाॅपीटल जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 05 इनमे से ऑक्सीजन युक्त 3 बेड
इसी प्रकार स्पर्श हाॅस्पीटल सक्ती में कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -08 इनमे से ऑक्सीजन युक्त 8 बेड
डाॅ पीसी गुईन मेमोरियल हाॅस्पीटल अकलतरा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -05 इनमे से ऑक्सीजन युक्त- 1 बेड
मिश्रा हाॅस्पीटल जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 05, इनमे से ऑक्सीजन युक्त- 5 बेड
कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 05 इनमे से ऑक्सीजन युक्त 3 बेड ,
चांपा क्रिश्चयन हाॅस्पीटल कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -30 इनमे से ऑक्सीजन युक्त 16 बेड
चांपा हाॅस्पीटल एण्ड फर्टिलिटी हाॅस्पीटल कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 05
देवागंन नर्सिंग होम चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 05
हेमिनबाई रामनारायण मेमोरियल हाॅस्पीटल एवं सर्जिकल सेन्टर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -05 इनमे से ऑक्सीजन युक्त 2 बेड
स्वर्गीय बंशीधर मुकिन स्मृति हाॅस्पीटल एण्ड सर्जिकल सेन्टर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड 05
मां सर्जिकल सेन्टर जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -05 इनमे से ऑक्सीजन युक्त- 1 बेड
कोसोधारा हाॅस्पीटल एवं सर्जिकल सेन्टर चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 05 इनमे से ऑक्सीजन युक्त 1 बेड
श्री गणेश विनायक आई हाॅस्पीटल चांपा ,कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -10
बचपन हाॅस्पीटल चांपा कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड -05 इनमे से ऑक्सीजन युक्त -5 बेड
आयुष्मान नर्सिंग होम जांजगीर कोविड उपचार के लिए आरक्षित बेड- 10