दिल्ली। देश में हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वारियर्स व 45 साल से अधिक उम्र के वैक्सीनेशन जारी है। भारत वैक्सीनेशन के मामले में विश्व में टॉप पर चल रहा है। दो चरण के बाद अब तीसरे चरण का वैक्सीनेशन होगा।
देशभर में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के भयानक प्रकोप के मद्देनजर केंद्र सरकार ने 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का 1 मई से वैक्सीनेशन करने का फैसला लिया है। यह फैसला प्रधानमंत्री की मौजूदगी में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है। बैठक में वैक्सीन की खरीदी के नियमों व अन्य विषयों पर भी फैसले लिए गए हैं।