सिर पर सेहरा सजने से एक दिन पहले दूल्हे के शरीर पर लपेटा गया कफन, मेहमान भी नहीं रोक पाए आंसू

आसिफ अली, शाहजहांपुर
यूपी के शाहजहांपुर से दिल को झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। यहां सिर पर सेहरा सजने से पहले दूल्हे के शरीर पर कफन लपेटना पड़ गया। शादी से एक दिन पहले हल्दी की रस्म होनी थी, मेहमानों का आना शुरू हो चुका था, सभी काम निपटाने के बाद रस्म पूरी करने के लिए दूल्हा तैयार होने कमरे गया, लेकिन कुछ देर बाद उसकी लाश को बाहर निकाला गया। लाश देखने के बाद शादी की खुशियों की जगह घर के अंदर से सिर्फ चीखपुकार और रोने की आवाजें सुनाई देने लगीं। फिलहाल शादी से एक दिन पहले दूल्हे हुई मौत के बाद, उसकी लाश को गमगीन माहौल में सुपुर्द ए खाक कर दिया गया है।

जानकारी के मुताबिक, कांट थाना क्षेत्र के मोहल्ला मरैयां निवासी लियाकत अली के पांच बेटे हैं। 3 बेटे माशूक, निजामत और सिदाकत कुवैत में सैलून का काम करते हैं। 7 दिसंबर को माशूक की शादी थी, और 10 दिसंबर के दिन उनके बड़े भाई निजामत की शादी होनी है। तीनों भाई कुवैत से अपने घर शादी के लिए आए थे। बीती रात घर के अंदर खुशियां मनाई जा रही थीं, घर की जोरदार सजावट और मेहमानों से घर भरा था, माशूक की शादी सोमवार को होनी थी इसलिए उसकी सारी रस्में पूरी हो चुकी थीं।

घर में मच गई चीख-पुकार
माशूक बड़े भाई की रस्म के लिए सारे काम निपटाने के बाद कमरे में तैयार होने के लिए गया था। काफी देर इंतजार करने के बाद भी जब माशूक कमरे से बाहर नहीं आए तो, उसके भाइयों को चिंता होने लगी और काफी इंतजार करने के बाद जब कमरे का दरवाजा तोड़ा तो, माशूक की लाश पड़ी थी। लाश देखते ही परिवार में कोहराम मच गया, घर में आए मेहमानों के आंखों से आंसू छलकने लगे, घर में गाने बजाकर मनाए जा रहे जश्न की जगह चीखपुकार और रोने की आवाजे आने लगीं।

हार्ट अटैक से हुई मौत
आनन-फानन में उसको जिला अस्पताल लाया गया, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। अगले दिन जिस घर से शादी के लिए दूल्हे को तैयार होना था, शादी से एक दिन पहले उसी शख्स को कफन में लपेटकर कब्रिस्तान तक ले जाया गया। वहीं मृतक के भाई ने बताया कि घर में जश्न का माहौल था, माशूक अपनी शादी से बेहद खुश था। सभी काम पूरे करने के बाद वह तैयार होने के लिए कमरे में गया था, लेकिन कमरे से बाहर उसकी लाश को निकाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *