रायपुर। छत्तीसगढ़ में बुधवार से एक खबर चल रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि एक मई तक लॉकडाउन लगाने कलेक्टरों को सीएम भूपेश ने निर्देश दिए हैं। वहीं एडिटिंग कर एक अखबार की कटिंग भी वायरल की जा रही है। इसमें कहा जा रहा है कि छत्तीसगढ़ में एक मई तक लॉकडाउन रहेगा।
न्यूज वेबसाइट का लिंक वायरल हो रहा है। जिसमें कहा जा रहा है कि एक मई तक लॉकडाउन लगाने कलेक्टरों को सीएम भूपेश ने निर्देश दिए हैं।
इस मामले को लेकर जांच पड़ताल की तो पता चला कि ये खबर बिलकुल फर्जी है। सरकार ने ऐसा कोई आदेश जारी नही किया है। शासन-प्रशासन और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के फेक न्यूज मॉनीटरिंग सेल को इसे भेजा गया। उन्होंने तुरंत इसकी हकीकत बता दी कि ये वायरल पोस्ट फेक है। किसी ने सनसनी फैलाने के लिए इसे वायरल किया है।