23 अप्रैल 2021
रायपुर के कोविड केयर सेंटर, फुण्डहर से आज पुरानी बस्ती रायपुर की एक 70 वर्षीय महिला के स्वस्थ होकर वापस लौटने पर सेंटर के चिकित्सकों और मेडिकल स्टाफ ने उन्हें विदाई दी और उन्हें आवश्यक दवाइयां और निर्देश भी दिए। उन्होंने कोरोना विजेता के अच्छे स्वस्थ होने और सुरक्षित रहने की कामना की।
इस अवसर पर स्वस्थ होकर लौटी महिला की बेटे ने कोविड केयर सेंटर की व्यवस्थाओं की तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनकी माताजी से लगातार फोन पर बात होती रही है। सेंटर का स्टाफ रात- दिन मेहनत कर कोविड मरीजों की प्राणों की रक्षा कर रहा है । यहां का खाना- पीना, स्टाफ का व्यवहार तथा सुविधाएं अच्छी हैं तथा किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आईं।
चिकित्सालय के डॉक्टरों ने नागरिकों से अपील की है कि कोविड से बचाव करने के नियमों का पालन करें जिससे वे इस बीमारी से सुरक्षित रहे।