रायपुर 26 अप्रैल 2021
छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस संक्रमण का ग्राफ थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब तक 6 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं। आज 15084 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है। अब छत्तीसगढ़ में कुल एक्टिव मरीज 121352 हो गए हैं।
आज 15084 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान हुई वहीं 14977 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। राज्य में स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज /रिकवर्ड हुए मरीज़ों की संख्या 538558 है।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक दुर्ग 1183, राजनांदगांव 789, बालोद 456, बेमेतरा 357, कबीरधाम 559, रायपुर 1394, धमतरी 423, बलौदाबाजार 880, महासमुंद 491, गरियाबंद 340, बिलासपुर 1296, रायगढ़ 1085, कोरबा 1036, जांजगीर-चांपा 893, मुंगेली 501, जीपीएम 146, सरगुजा 582, कोरिया 418, सूरजपुर 395, बलरामपुर 345, जशपुर 452, बस्तर 213, कोंडागांव 153, दंतेवाड़ा 94, सुकमा 35, कांकेर 318, नारायणपुर 33, बीजापुर 13, अन्य राज्य 4 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

आज कोरोना से कुल 215 मौतें हुई हैं। स्वास्थ्य विभाग के कल दिये आंकड़ों के मुताबिक कुल 7310 लोगों की मौत हुई थी, जबकि आज मौत का आंकड़ा 7536 पहुंच गयी है। इस प्रकार प्रदेश में आज कुल 226 लोगों की मौत हुई है।
छत्तीसगढ़ राज्य में अब तक कुल 667446 संक्रमित मिले है,जिसमें 538558 मरीज स्वस्थ्य हो चुके है। 7536 की मृत्यु हो चुकी है। शेष 121352 मरीजों का उपचार जारी है।प्रदेश में लगातार बढ़ती संक्रमित मरीजों की संख्या चिंता जनक है।
