रायपुर। कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए प्रदेश में लॉकडाउन लगाया गया है। शराब दुकानें भी बंद है और कुछ मदिरा प्रेमी अधिक दामों पर शराब खरीद रहे हैं। लॉकडाउन में पड़ोसी राज्य उड़ीसा से शराब लाकर मनमाने दाम पर बेची जा रही है। रायपुर पुलिस ने दो अलग-अलग जगह पर कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
थाना आरंग पुलिस ने उड़ीसा से अवैध रूप से 201 पाउच देशी शराब का परिवहन करते दो आरोपियों को पकड़कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी लक्ष्मीनारायण साहू पिता यादराम साहू उम्र 48 साल व केशव सेन पिता होरीलाल सेन उम्र 28 साल निवासी ग्राम गुल्लू आरंग है।

पुलिस ने उड़ीसा से पाउच वाला देशी शराब लाकर मंदिर हसौद थाना क्षेत्र में बेचने वाले 02 आरोपी को पकड़कर उनके पास रखे 95 नग लगभग 20 लीटर शराब बरामद कर कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपी खिलेश्वर डहरिया पिता भरत लाल उम्र 24 निवासी माना बस्ती
व राजीव आडवानी पिता मोहन लाल आडवानी उम्र 32 साल निवासी बनरसी थाना माना हैं।