रायपुर. छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 11,825 नए मामले सामने आये. राज्य में इस वायरस से संक्रमित हुए लोगों की संख्या 7,56,427 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी .
राज्य में रविवार को मिले कोरोना मरीजों में जिला रायपुर से 1011 मरीज, दुर्ग से 794, राजनांदगांव से 527, बालोद से 297, बेमेतरा से 139, कबीरधाम से 198, धमतरी से 202, बलौदा बाजार से 596, महासमुंद से 505, गरियाबंद से 364, बिलासपुर से 1086, रायगढ़ से 825, कोरबा से 900, जांजगीर-चांपा से 955, मुंगेली से 479, जीपीएम से 268, सरगुजा से 479, कोरिया से 359, सूरजपुर से 295, बलरामपुर से 226, जशपुर से 512, बस्तर से 89, कोंडागांव से 207, दंतेवाड़ा से 66, सुकमा से 27, कांकेर से 373, नारायणपुर से 14, बीजापुर से 30, अन्य राज्य से 2 मरीज शामिल है.
राज्य में रविवार को 634 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 11,534 लोगों ने घर पर पृथक-वास पूरा किया है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमित 154 मरीजों की मौत हुई है.

उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ में अब तक 7,56,427 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. 6,27,051 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं, राज्य में 1,20,367 मरीज उपचाराधीन हैं. राज्य में वायरस से संक्रमित 9009 लोगों की मौत हुई है.
राज्य के रायपुर जिले में सबसे अधिक 1,43,285 लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि की गई है. जिले में कोरोना वायरस संक्रमित 2481 लोगों की मौत हुई है.
