अवैध शराब परिवहन के अलग-अलग मामलों में 7 आरोपी गिरफ्तार व 52 लीटर शराब जब्त

रायपुर। थाना खरोरा क्षेत्र के अलग – अलग स्थानों में खरोरा पुलिस की टीम द्वारा चेकिंग के दौरान व मुखबीर की सूचना पर आरोपी लच्छू राम नेताम पिता बालसिंह नेताम आयु 39 वर्ष निवासी सिलतरा, लोकेश कश्यप पिता भगवती प्रसाद कश्यप आयु 22 वर्ष निवासी बिल्दा, सोनचरण कश्यप पिता भगवती प्रसाद कश्यप आयु 34 वर्ष निवासी बिल्दा थाना शिवरीनारायण, कमलेश यादव पिता हीरा लाल यादव आयु 30 वर्ष निवासी आमासिवनी थाना विधानसभा, टिकेश्वर घाघरे पिता सुकालू आयु 18 वर्ष निवासी आमासिवनी थाना विधानसभा, झलक गेंडरे पिता रघुनंदन गेन्डरे आयु 19 वर्ष निवासी सकरी (बाराडेरा) थाना विधानसभा, सुरेश दिवाकर पिता राजकुमार दिवाकर आयु 34 वर्ष निवासी सकरी (बाराडेरा) थाना विधानसभा को अवैध रूप से शराब की तस्करी/परिवहन करते गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से कुल 52 लीटर महुआ शराब एवं शराब तस्करी/परिवहन हेतु प्रयुक्त स्कार्पियो वाहन क्रमांक सीजी09जे ए1544, मोटर सायकल क्रमांक सीजी04एम डब्ल्यू0641 एवं मोटर सायकल क्रमांक सीजी04एन जी0315 को जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना खरोरा में आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *