रायपुर 09 मई 2021/ रायपुर जिले में 18-44 आयु वर्ग के अन्त्योदय, बी.पी.एल तथा ए पी एल. श्रेणी के 2328 नागरिकों ने कोरोना वैक्सिन का पहला डोज लगवाया।
आज रायपुर नगर निगम क्षेत्र के सांस्कृतिक भवन चंगोराभाठा में 210, पं.दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में 210 और जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (बी.टी.आई.) शंकरनगर में 200 नागरिकों ने टीका लगवाया । इसी तरह बिरगांव नगर निगम क्षेत्र में अडवानी आलिकान उच्चतर माध्यमिक शाला में 513, दाऊ पोषण लाल चंद्रवंशी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसतराई धरसींवा में 361, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अभनपुर में 287, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, आरंग में 227 और सांस्कृतिक भवन वार्ड क्रमांक 18 तिल्दा में 320 नागरिकों ने टीका लगवाया।
आज अंत्योदय राशन कार्ड के माध्यम से 83, बीपीएल राशनकार्ड के माध्यम से 751 लोगों ने टीका लगवाया । इसी तरह एपीएल वर्ग से 1494 लोगों ने टीका लगाया ।
उल्लेखनीय है कि अन्त्योदय और बी.पी.एल. श्रेणी के लिए हितग्राहियों को निर्धारित आई.डी./दस्तावेज के साथ साथ राशन कार्ड भी दिखाना होगा ,जबकि ए.पी.एल. श्रेणी के लिए निर्धारित पहचान पत्र आई.डी. जैसे आधार कार्ड, पेन कार्ड या अन्य मान्य दस्तावेज में से कोई एक दिखाना होगा।ए.पी.एल. श्रेणी के लिए राशन कार्ड दिखाने की आवश्यकता नहीं होगी।
टीकाकरण हेतु आने वाले सभी व्यक्तियो की अपील की गई है कि मास्क धारण करें तथा फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियम का कड़ाई से पालन करें।