बिग बॉस 14: राहुल महाजन का खुलासा- शादी ने बाद बीवी नताल्या इलीना ने अपनाया हिंदू धर्म

राहुल महाजन एक बार फिर ‘बिग बॉस’ के घर में हैं। वह ‘बिग बॉस 14’ में चैलेंजर बनकर पहुंचे हैं। लेकिन शो में एंट्री से पहले राहुल महाजन ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक खुलासा किया है, जिस कारण वह चर्चा में हैं। राहुल महाजन ने कजाकिस्‍तान की मॉडल नताल्‍या इलीना से तीसरी शादी की है। राहुल ने खुलासा किया है कि शादी के बाद उनकी बीवी नताल्या ने हिंदू धर्म अपना लिया है।

Rahul Mahajan reveals his Russian wife Natalya Ilina converted to Hinduism post marriage: राहुल महाजन एक बार फिर से बिग बॉस के घर में हैं। लेकिन शो में एंट्री से पहले राहुल ने खुलासा किया है कि 2018 में शादी के बाद उनकी रश‍ियन बीवी नताल्‍या इलीना ने हिंदू धर्म अपना लिया है।

बिग बॉस 14: राहुल महाजन का खुलासा- शादी ने बाद बीवी नताल्या इलीना ने अपनाया हिंदू धर्म

राहुल महाजन एक बार फिर ‘बिग बॉस’ के घर में हैं। वह ‘बिग बॉस 14’ में चैलेंजर बनकर पहुंचे हैं। लेकिन शो में एंट्री से पहले राहुल महाजन ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक खुलासा किया है, जिस कारण वह चर्चा में हैं। राहुल महाजन ने कजाकिस्‍तान की मॉडल नताल्‍या इलीना से तीसरी शादी की है। राहुल ने खुलासा किया है कि शादी के बाद उनकी बीवी नताल्या ने हिंदू धर्म अपना लिया है।

राहुल महाजन की तीसरी पत्‍नी हैं नताल्‍या
राहुल महाजन की तीसरी पत्‍नी हैं नताल्‍या

राहुल महाजन ने इससे पहले श्वेता सिंह और डिंपी गांगुली से शादी की थी। दिग्‍गत दिवंगत राजनेता प्रमोद महाजन के बेटे राहुल पर उनकी दोनों पूर्व पत्‍नि‍यों ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। अब राहुल महाजन ने बताया कि उनकी तीसरी पत्‍नी नताल्‍या रशियन है, लेकिन अब वह हिंदू धर्म अपना चुकी हैं। राहुल कहते हैं, ‘मैं उसे हमेशा भगवान शिव और पार्वती का उदाहरण देता हूं। मैं कहता हूं कि पति-पत्नी का रिश्ता शिव-पार्वती की तरह ही होना चाहिए। मुझे लगता है कि एक सही साथी और परिवार के लिए अच्छी किस्मत की जरूरत होती है।’

उम्र में राहुल से 18 साल छोटी हैं नताल्‍या
उम्र में राहुल से 18 साल छोटी हैं नताल्‍या

राहुल ने यह भी बताया कि उन्‍होंने शराब और सिगरेट से दूरी बना ली है और आध्‍यात्‍म के रास्‍ते पर हैं। बता दें कि राहुल और नताल्‍या इलीना ने 2018 में शादी की। नताल्‍या उम्र में राहुल से 18 साल छोटी हैं।

‘नताल्‍या और मैं रेलवे ट्रैक की तरह’
'नताल्‍या और मैं रेलवे ट्रैक की तरह'

हमारे सहयोगी ‘ईटाइम्‍स’ से बातचीत में राहुल महाजन ने अपने और नताल्‍या के रिश्‍ते को लेकर कहा, ‘हम रेलवे के ट्रैक की तरह हैं। हम दोनों साथ चलते हैं, लेकिन एक-दूसरे के मामलों में ज्‍यादा दखल नहीं देते। हम एक-दूसरे को जरूरी स्‍पेस देते हैं। हम हमारी शादी में संतुलन बनाने के लिए सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। नताल्‍या रश‍ियन है और उसने हिंदू धर्म को अपना लिया है।’

‘नताल्‍या को मैंने गीता पढ़ाया’
'नताल्‍या को मैंने गीता पढ़ाया'

राहुल कहते हैं, ‘मैं नताल्‍या से अक्‍सर श‍िव और पार्वती के रिश्‍ते के बारे में बात करता हूं। हम श‍िव और पार्वती को पत्‍नी-पत्‍नी के रिश्‍ते में आइडल की तरह देखते हैं। मैंने उसे गीता पढ़ाया है और हम साथ में ढेर सारी पौराण‍िक किताबें पढ़ते हैं। मुझे लगता है कि एक सही साथी और परिवार के लिए अच्छी किस्मत की जरूरत होती है।’

‘मैं बीवी के साथ खुश, नहीं चाहिए लिंकअप’
'मैं बीवी के साथ खुश, नहीं चाहिए लिंकअप'

बता दें कि राहुल महाजन इससे पहले ‘बिग बॉस 8’ में नजर आ चुके हैं। तब शो में पायल रोहातगी के साथ उनकी कैमिस्‍ट्री खूब चर्चा में रही थी। राहुल कहते हैं, ‘मैं नताल्‍या के साथ बहुत खुश हूं। मैं अब लिंक अप्‍स में नहीं पड़ने वाला, मुझे बिग बॉस के घर में कोई फर्जी दोस्‍ती भी नहीं चाहिए।’

‘शो में जान फूंकने आए हैं हम’
'शो में जान फूंकने आए हैं हम'

राहुल कहते हैं कि ‘बिग बॉस 14’ में अभी जो भी कंटेस्‍टेंट हैं वो बहुत बोरिंग हैं। राहुल के मुताबिक, वो और राखी सावंत रियलिटी शो के एक्‍सपर्ट्स हैं और उन्‍हें शो में जान फूंकने के लिए ही बुलाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *