अभनपुर और नवापारा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ऑक्सीजन बेड की तैयारियों का कलेक्टर ने लिया जायजा

रायपुर 20 मई 2021/कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डॉ एस भारतीदासन एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ गौरव कुमार सिंह ने कोरोना के आगामी लहर के मद्देनजर जिला स्तर पर की जा रही आवश्यक तैयारियों का जायजा लेने आज अभनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में निर्माणाधीन नवीन भवन का निरीक्षण कर यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए। यहां 60 ऑक्सीजन बेड एवं दस आईसीयू बेड की व्यवस्था की जाएगी।

कलेक्टर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोबरा – नवापारा का भी निरीक्षण किया । यहां 90 ऑक्सिजन बेड की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।
क्षेत्रीय विधायक श्री धनेंद्र साहू ने हॉस्पिटल परिसर में बाउंड्री वाल कराने तथा अलग से 10 आइसोलेशन बेड बनाने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि हॉस्पिटल को सर्व सुविधा युक्त बनाई जाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि स्टीमेट बनाकर प्रस्तुत करें ताकि स्वीकृति की कार्यवाही की जा सके।

कलेक्टर ने नवापारा के शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाए गए टीकाकरण केंद्र का भी निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधितों को निर्देशित किया। उन्होंने एसडीएम श्री निर्भय साहू से कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क के उपयोग का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करें।

कलेक्टर ने भ्रमण के दौरान नया रायपुर के आयुष यूनिवर्सिटी में कोविड-सेंटर में बनाए जा रहे लगभग 500 ऑक्सीजन बेड की तैयारियों का भी निरीक्षण किया। कोविड सेंटर में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से 250 ऑक्सिजनेटेड बेड तथा एनएमडीसी के सहयोग से ऑक्सिजनेटेड बेड की तैयारी 1 माह के अंदर ही पूर्ण कराने को कहा । उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय -सीमा में गुणवत्ता के साथ सभी कार्य पूर्ण हो जाने चाहिए।

इसी तरह कलेक्टर ने जिला अस्पताल में निर्माणाधीन 30 आईसीयू बेड को शीघ्र ही पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल, सिविल सर्जन डॉ प्रकाश गुप्ता, डीपीएम सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *