रायपुर। कोरोना संक्रमण में आयी कमी और लगातार आँकड़ो में गिरावट को देखते हुए जिला प्रशासन रायपुर द्वारा बाजार, दुकानों व अन्य संस्थानों को शाम 06 : 00 बजे तक खोलने का निर्णय लिया गया है। बाजार, दुकानों व अन्य संस्थान खुलने से भीड़ बढ़ने की आशंका है। संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु प्रत्येक व्यक्ति अनिवार्य रूप से मास्क पहने, इस हेतु लोगों को जागरूक करने के लिये पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर अजय यादव द्वारा रायपुर पुलिस की जन सुरक्षा हेतु #MASK_UP_RAIPUR मुहिम की शुरुवात जयस्तंभ चौक एवम मालवीय रोड़ रायपुर में की गयी।
जयस्तंभ चौक एवं मालवीय रोड़ में जो भी व्यक्ति मास्क नहीं पहने थे उन्हें मास्क वितरण किया गया तथा जो लोग गलत तरीके से मास्क पहने थे उन्हें मास्क पहनने का सही तरीका बताने के साथ पुलिस द्वारा आम जन को सेनेटाईजर भी वितरित किया गया। रायपुर पुलिस द्वारा आम जन हेतु चलाया जा रही मुहिम #MASK_UP_RAIPUR आगामी 06 दिनों तक चलाया जाएगा जिसमें पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के नेतृत्व में प्रत्येक थानों के थाना प्रभारियों व थानों की टीम द्वारा प्रति दिन दो पालियों में अपने – अपने थाना क्षेत्रों में आम जनता को लगभग 2,000 से 5,000 तक मास्क वितरित किये जाएंगे।इस अभियान के तहत कुल 3 लाख से 5 लाख तक मास्क वितरित करने की योजना बनाई गई है.