रायपुर, 30 मई 2021
सूरजपुर जिले के भैयाथान में गया। हेलीकॉप्टर में सवार स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव सहित सभी लोग सुरक्षित हैं। स्वास्थ्य मंत्री सूरजपुर जिले के धरसेड़ी गांव गए थे। जहां कुआं धसने से तीन श्रमिकों की मृत्यु हो गई थी।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस घटना की जानकारी मिलते ही हेलीकॉप्टर से भैयाथान पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव से दूरभाष पर चर्चा कर उनका कुशलक्षेम पूछा।
छत्तीसगढ़ शासन ने आज सूरजपुर जिले के भैयाथान में लैंडिग के दौरान हेलीकॉप्टर का शीशा टूटने की घटना की जांच के निर्देश दिए हैं। राज्य शासन के निर्देश पर हेलीकॉप्टर के चीफ पायलट और विमानन विभाग के अतिरिक्त संचालक इस पूरी घटना के विभिन्न पहलुओं की जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे।