रायपुर। राजधानी के खमतराई थाना में 13 साल की बच्ची से बलात्कार करने का मामला सामने आया है। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बतया जा रहा है कि आरोपी युवक सुखदेव बंजारे पीड़िता बच्ची का पड़ोसी है, और उसके घर में उसका आना जाना भी था। बच्ची के परिजन जब काम पर निकल जाते थे। इस दौरान बच्ची के घर में अकेले होने का फायदा उठाकर उसके साथ जबरदस्ती करने लगता था। बच्ची जब इस बात का विरोध करती थी, तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी भी देता था। रविवार को भी वह बच्ची के साथ गलत हरकत करने की कोशिस कर रहा था, तभी बच्ची का भाई आ गया और आरोपी को रंगे हाथ पकड़कर लोगों को इसकी सुचना दी। पीड़िता के परिजनों ने इसकी शिकायत खमतराई थाना में जा कर की, शिकायत के बाद आरोपी युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
नाबालिग से दुष्कर्म, जान से मारने की धमकी देकर बुझाता रहा हवस, भाई ने रंगे हाथ पकड़ा
